Burglary, theft

    Loading

    नागपुर. अजनी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर 5.62 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मां रेणुका विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र काशीनाथ उके (63) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. विगत 10 दिसंबर को राजेंद्र अपने घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ मुंबई गए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपी ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश किया.

    बेडरूम की अलमारी में रखे नकद 50,000 रुपये, सोने-चांदी के जेवरात, कैमरे और अन्य सामान सहित 5.62 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया. शनिवार को उके परिवार घर लौटा तो चोरी का पता चला. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. अजनी थाने के एपीआई आगरकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.