Burglary, theft

Loading

नागपुर. मानकापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के गहने और नकदी 40,000 रुपये समेत 96,000 रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार दिव्यनगरी, गोधनी निवासी अशोक दुर्गासिंह भलवे (67) सोमनाथ दर्शन के लिए गए हुए थे.

इसी दौरान किसी ने उनके घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश और अलमारी में रखे गहने और 40,000 रुपये चोरी कर लिये. चोरी का पता चलते ही उनके दामाद खामला निवासी बादल अशोक चव्हाण (35) की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.