गुढ़ीपाड़वा : इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में फिर दौड़ेगा खरीदारी का करंट

    Loading

    • 2 वर्ष के कोरोना संकट के पश्चात व्यापारियों में छाया उत्साह
    • बुकिंग के साथ बढ़ी पूछ-परख, विविध ऑफर्स का आकर्षण

    नागपुर. हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता है. चैत्र महीने के पहले दिन नए साल की शुरुआत के रूप में मनाया जाने वाला गुढ़ीपाड़वा 2 अप्रैल को आ रहा है. बीते 2 वर्ष कोरोना के कारण मंदी की मार झेल चुके इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के लिए नए उत्साह और उम्मीदों को लेकर आ रहा है. इस पर्व के साथ एक बार फिर से इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खरीदारी का करंट दौड़ेगा. इसके लिए जहां व्यापारियों ने आकर्षक ऑफर्स के साथ विशेष तैयारियां कर रखी हैं.

    वहीं ग्राहकों में भी पूरे परिवार के साथ शॉपिंग करने का उत्साह नजर आ रहा है. मार्केट में बुकिंग के साथ-साथ पूछ-परख भी काफी बढ़ गई है. हर कोई गुढ़ीपाड़वा के विशेष मुहूर्त पर अपने यहां पर कूलर, फ्रिज, एयर कंडीशनर, टीवी, वॉशिंग मशीन, ओवन के साथ-साथ अन्य उत्पाद लाने के लिए मार्केट का रुख कर शॉपिंग का आनंद उठा रहे हैं. गर्मी का सीजन होने से सबसे अधिक डिमांड कूलर और एसी के साथ फ्रिज की बनी हुई है.

    AC, कूलर के साथ रेफ्रिजरेटर की डिमांड

    गुढ़ीपाड़वा के साथ एक बार फिर से मार्केट ग्राहकों के लिए तैयार है. कोरोना के कारण 2 वर्ष मार्केट में सुस्ती रही लेकिन इस बार ग्राहकों ने जहां खरीददारी का मन बनाया है. वहीं उनकी इस खरीदारी को आकर्षक बनाने के लिए ऑफर्स की बौछार भी की जा रही है. गर्मी का सीजन होने से इस समय सबसे अधिक मांग कूलर, एसी और रेफ्रिजरेटर की हो रही है.- संतोष टावरी, संचालक, टावरी मार्केटिंग

    2 वर्ष से रुके थे ग्राहक

    कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से ग्राहक रुके हुए थे लेकिन इस बार मार्केट पूरी तरह से उनके लिए खुला है. ग्राहक अपनी पिछले 2 वर्षों की ख्वाहिश इस वर्ष गुढ़ीपाड़वा पर पूरी करेंगे. गर्मी होने के चलते एसी, रेफ्रिजरेटर सहित कॉम्प्रेसर आइटम्स की ज्यादा पूछ-परख चल रही है. विशेष मुहूर्त होने के चलते लोग अभी से बुकिंग करवा रहे हैं. ग्राहकों की खरीदी को आसान बनाने के लिए लो ईएमआई, छूट के साथ विशेष ऑफर दिये जा रहे हैं.- श्रीकांत भांडारकर, संचालक, श्रीकांत इलेक्ट्रॉनिक्स 

    मार्केट में जबरदस्त मांग

    2 वर्षों से मांग रुकी हुई थी लोग खरीदी नहीं कर पा रहे थे. पहली बार अर्से बाद त्योहार मनाने का मौका मिल रहा है. इसे देखते हुए लोग जमकर खरीदी कर रहे हैं. गुढ़ीपाड़वा के लिए लोगों की बुकिंग अभी से आने लगी है. लोग एसी, ‌फ्रीज, कूलर की बुकिंग तो कर रही रहे हैं. लैपटॉप, मोबाइल में बड़े पैमाने पर रुचि दिखा रहे हैं. बच्चों के लिए आज यह अहम उत्पाद हो गए हैं. इसी प्रकार अब 55 और 65 इंच टीवी की मांग भी जमकर देखी जा रही है. लोग खुद को अपग्रेड कर रहे हैं. – राजेंद्र राजे, प्रबंध निदेशक, लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स

    गर्मी में AC डिमांड बढ़ी

    2 वर्ष ग्राहक मार्केट से दूर थे, जिसके चलते इस वर्ष मार्केट में अभी से पूछ-परख बढ़ गई है. भीड़ से बचने के लिए लोग अभी से बुकिंग कराने आ रहे हैं. टीवी से लेकर फ्रिज और एसी की डिमांड देखी जा रही है. ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स लाये जा रहे हैं. गुढ़ीपाड़वा के दिन लोग कुछ न कुछ वस्तु जरूर खरीदते हैं. इस बार गर्मी अपना तांडव दिखा रही है जिसके चलते एसी डिमांड में हैं.- भरत दानी, संचालक, रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स

    कस्टमर दिखा रहे रुचि

    इस बार समर और गुढ़ीपाड़वा दोनों साथ में होने से कस्टमर अधिक रुचि दिखा रहे हैं. कस्टमर की रुचि को बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स की पेशकश की गई है. इसमें एक्सचेंज ऑफर के साथ ही कैशबैक, फाइनेंस, क्रेडिट कार्ड व कम से कम डाउन पेमेंट जैसे ऑफर्स में ग्राहक किसी भी चीज की खरीदी कर सकते हैं. – यश गांधी, संचालक, AK गांधी इलेक्ट्रॉनिक्स

    भा रहा लांग टर्म EMI ऑफर

    इस बार गुढ़ीपाड़वा का उत्साह लोगों में देखते ही बन रहा है. मार्केट में आये ऑफर्स भी उनके इस उत्साह को दुगुना करने का काम कर रहे हैं. इस बार कैशबैक के साथ लो ईएमआई व लांग टर्म ईएमआई के साथ बजाज का कैश वाउचर ऑफर भी आकर्षित कर रहा है.- राजेश गड़ेकर, संचालक, अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स