
नागपुर. वाड़ी परिसर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपार्टमेंट रहने वाले नागिरक पर ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया. जख्मी कार्मेल टावर निवासी मोहम्मद इस्माइल खान (38) बताए गए. पुलिस ने इस्माइल की पत्नी कमरजहां खान (34) की शिकायत पर अपार्टमेंट में रहने वाले सैयद नाजिस अली हमीद अली (26) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर वहां रहने वाले नागरिकों के बीच विवाद चल रहा था. सभी ने मिलकर वाहन खड़े करने की जगह तय कर ली और मतभेद दूर हो गए. सोमवार की दोपहर नाजिस ने अपना वाहन इस्माइल के घर के सामने पार्क कर दिया. इस बात पर इस्माइल ने नाजिस को फटकार लगाई. नाजिस ने पास बड़ी सीमेंट ईँट उठाकर इस्माइल के सिर पर मार दी. वो बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. कमरजहां ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने नाजिस के खिलाफ मामला दर्ज किया है.