
नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मिशन नार्कोस के तहत मई माह में लगातार कार्रवाई करते हुए 12,74,975 रुपये का गांजा पकड़ा. इन कार्रवाइयों में 21 गांजा तस्करों और हैंडलरों को भी गिरफ्तार किया जो ट्रेनों में तस्करी कर रहे थे. साथ ही रेलवे परिसर में भी गांजा बिक्री करने वाले शामिल हैं.
मिशन नार्कोस को सफर बनाने के लिए आरपीएफ द्वारा जोन के तहत नागपुर समेत रायपुर और बिलासपुर रेल मंडलों में एनसीबी और अन्य एलईए के समन्वय से ट्रेनों और चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सघन जांच अभियान चलाया गया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित जांच एजेंसियों को सौंप दिया गया.