
- वाइन शॉप पर भी कार्रवाई
नागपुर. मनपा के एनडीएस दस्ते ने शनिवार को भी अलग-अलग इलाकों में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. लक्ष्मीनगर जोन के तहत सुरेन्द्रनगर में पुष्पेन्द्र तिवारी पर 5,000 रुपये जुर्माना ठोका गया. उसे होम क्वारंटाइन किया गया था लेकिन आकस्मिक जांच में वह घर से नदारद पाया गया. वहीं, गांधीबाग जोन में दस्ते ने प्रेसीडेंट वाइन शॉप महल पर नियमों के उल्लंघन के लिए 15,000 रुपये के दंडात्मक कार्रवाई की. सेवासदन चौक में वाधवानी ब्रदर्स पर 5,000 का जुर्माना लगाया गया. सतरंजीपुरा जोन में महालक्ष्मी स्क्रैप जागनाध बुधवारी और ड्राय फ्रूट शॉप इतवारी पर 5-5 हजार जुर्माना लगाया गया.
विवाह समारोह में भीड़
धंतोली जोन में कुकड़े लेआउट निवासी संदीप भोस्कर पर 5,000 रुपये दंड ठोका गया. यहां घर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. धरमपेठ जोन में होटल सावन सीताबर्डी, केपी फैशन सीताबर्डी पर 5-5 हजार रु. दंड लगाया गया. आसीनगर जोन में मानवानी किराना टेकानाका पर 5,000 रु. जुर्माने की कार्रवाई की गई. कुल 55,000 रुपये वसूले गए. दस्तों ने शहर के 50 मैरिज हॉल व लान्स की आकस्मिक जांच भी की.