Hookah
File Photo

    Loading

    नागपुर. वानाडोंगरी-वाड़ी रोड पर स्थित सवाना फॉर्म्स में दोबारा हुक्का पार्टी शुरू होने की मिली जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा. बड़ी संख्या में यहां ग्राहक हुक्का पीते मिले. पुलिस ने सवाना के संचालकों समेत 6 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

    आरोपियों में संचालक मधुबन अपार्टमेंट, खरे टाउन निवासी प्रतीक उत्तम ठाकरे (34), उत्तम गंगाराम ठाकरे (60), जगत मिलेनियम अपार्टमेंट, गिरीपेठ निवासी निशांत हिमांशु जोशी (27), सावनेर निवासी चंदू वसंता उइके (27), पांढराबोड़ी निवासी प्रकाश मुकेश गजभिए (31) और वानाडोंगरी निवासी विजय वासुदेव रामटेके (38) का समावेश हैं. इसमें और भी साइलेंट पार्टनर होने की जानकारी मिली है.

    उल्लेखनीय है कि जनवरी महीने में भी एमआईडीसी के थानेदार उमेश बेसरकर ने अपनी टीम के साथ यहां छापा मारा था. शनिवार की रात क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि सवाना के बार और रेस्टोरेंट में खुलेआम हुक्का चल रहा है. विशेषतौर पर सैटरडे नाइट पार्टी आयोजित की गई है. खबर मिलते ही पुलिस दस्ते ने छापा मारा. पहले बताया गया कि हुक्के में हर्बल फ्लेवर डाला गया है लेकिन जांच करने पर उसने तंबाकू सहित फ्लेवर मिले. पुलिस ने 6 पॉट और फ्लेवर के पैकेट जब्त किए है.

    आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच एमआईडीसी पुलिस कर रही है. डीसीपी चिन्मय पंडित और एसीपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर ललिता तोड़ासे, एपीआई संतोष जाधव, अरुण बकाल, कांस्टेबल राशिद शेख, भूषण झाड़े, चेतन गेडाम, मनीष रामटेके, समीर शेख, सूरज ठाकुर, रीना जाउरकर, प्रमोद धोटे, नारायण, मंगेश और सुभाष ने कार्रवाई को अंजाम दिया.