Gharkul

    Loading

    नागपुर. शहर के सीतावर्डी इलाके में एक शख्य के साथ मकान खरीदी में धोखाधड़ी की गई. पीड़ित राजेन्द्र तलेगांवकर का कहना है कि उसने तीन महीने पहले हिंगना निवासी संदीप अग्निहोत्री से मकान लिया था. इसके एवज में उसने 25 लाख रुपए की रकम चुकाई. 5 लाख रुपए उसने कैश दिए बांकी का बैंक से फाइनेंस कराया.

    जिस समय रजिस्ट्री हुई उस समय मकान का बिजली,नल और टैक्स पूरा जमा करने की बात कही गई. रजिस्ट्री में इस बात का उल्लेख भी किया गया. लेकिन जब राजेन्द्र घर में रहने लगा तो उसको दो लाख के बिजली के साथ 60 हजार का मकान का टैक्स आया. इससे राजेन्द्र घबरा गया. उसने संदीप को पूरी बात कताई. संदीप उसे पहले टहलाता रहा. इसके बाद मना कर दिया. अब राजेन्द्र ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन फिलहाल उसकी सुनवाई नहीं हो पाई है.