
नागपुर. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने पति-पत्नी को 10.60 लाख रुपये का चूना लगा दिया. मानकापुर पुलिस ने नागेश सोसाइटी निवासी सदैया चिन्नाहुन मंतुशेषना (32) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
विगत 12 अप्रैल को अज्ञात आरोपी ने सदैया के मोबाइल पर मैसेज किया. सदैया और उनकी पत्नी अच्छे रोजगार की तलाश में थे. उन्होंने आरोपी से संपर्क किया. इसके बाद आरोपी ने उनसे ई-मेल पर वार्तालाप किया. पति-पत्नी को कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया. वीजा और अन्य प्रोसेसिंग फीस के नाम पर समय-समय पर उनसे अपने खाते में 10.60 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए. 3 महीने बीतने के बाद भी दंपति को नौकरी नहीं मिली.
आरोपियों ने उनके फोन और ईमेल का जवाब देना बंद कर दिया. ठगी का पता चलने पर सदैया ने मामले की शिकायत पुलिस से की. मानकापुर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.