IIIT Nagpur

    Loading

    नागपुर. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ने सत्र 2022 से सीएसई व ईसीई विभाग द्वारा बी.टेक के तहत 4 नईं शाखाओं की शुरुआत की है. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, डेटा साइंस व एनालिटिक्स, मानवी-संगणक संवाद, गेमिंग व इंटरनेट ऑफ थिंग्ज का समावेश हैं.

    5 वर्ष के भीतर संस्था ने अपने खुद के कैम्पस में कार्य शुरू कर दिया है. संस्था पीएचडी भी करा रही है. बैचलर और डाक्यरेट प्रोगाम के लिए देशभर के छात्रों का आकर्षण बना हुआ है. संस्था उद्योग के बाह्य उम्मीदवार, उद्योगों के इंटर्न प्रायोजित उम्मीदवार, शैक्षणिक संस्था के स्वयं-वित्तपोषित बाह्य उम्मीदवार, शैक्षणिक संस्थाओं इंटर्न प्रायोजित उम्मीदवार, इंटर्न स्व-प्रायोजित उम्मीदवार और इंटर्न बाह्य निधि या प्रायोजित प्रोजेक्ट स्टाफ उम्मीदवारों को संगणक विज्ञान और अभियांत्रिकी सहित इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन अभियांत्रिकी विभाग में पीएचडी प्रदान करती है.

    इस बैच प्रवेश के लिए आयोजित कार्यक्रम में संचालक प्रा.ओ.जी.काकडे, प्रा.अश्विन कोठारी, सहयोगी डीन, डॉ. मयूर पराते, पीएचडी समन्वयक, डॉ. मयुरी दिगलवार व डॉ. रश्मि पांढरे उपस्थित थे. संस्था में पीएचडी के लिए कुल ८3 उम्मीदवार पंजीकृत है. इनमें ४६ सीएसई, 37 ईसीसई विभाग के हैं.