
नागपुर. डीसीपी जोन 2 के दस्ते ने गश्त के दौरान एक अवैध शराब विक्रेता को दबोचा. पकड़ा गया आरोपी भिवसनखोरी निवासी प्रमोद दिलीप गजभिए (37) बताया गया. पुलिस दस्ता अंबाझरी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहा था.
रामनगर चौक पर प्रमोद संदेहास्पद तरीके से दोपहिया वाहन पर जाता दिखाई दिया. उसे रोककर गाड़ी के पायदान में रखी बोरी की तलाशी लेने पर देसी शराब की 48 बोतल बरामद हुई.
पुलिस ने शराब और वाहन सहित 62,880 रुपये का माल जब्त कर अंबाझरी थाने में मामला दर्ज किया. सब इंस्पेक्टर कुणाल धुरट, हेड कांस्टेबल प्रमोद, महेश और जयंता ने कार्रवाई को अंजाम दिया.