Nagpur Corona Update

  • पहली लहर से भी भयावह हो रही दूसरी लहर
  • 4,624 की अब तक मौत
  • 1.93 लाख से अधिक पॉजिटिव
  • 29,348 एक्टिव केस

Loading

नागपुर. सिटी में कोरोना की स्थिति की भयावहता आंकड़ों से ही नजर आ रही है. अब तो रोज मरने वालों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. संडे को फिर 32 संक्रमितों की मौत हो गई जिसमें सिटी के 18 शामिल हैं. 10 जिले के ग्रामीण इलाकों के हैं और 4 जिले के बाहर के हैं. इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना की बलि चढ़ने वालों का आंकड़ा 4,626 तक पहुंच गया है. इसमें सिटी के 2,966 शामिल हैं और 840 ग्रामीण भागों के हैं.

संडे को 3,614 नये पॉजिटिव में मिले हैं जिन्हें मिलाकर कुल पॉजिटिव 1,93,080 हो गए हैं. इनमें 1,53,823 सिटी के और 38,257 ग्रामीण भागों के हैं. कोरोना की पहली लहर को कहर ढहाने में कुछ समय लगा था लेकिन दूसरी लहर में यह संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. प्रशासन लोगों को सतर्क कर रहा है लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और महामारी को फैलाने का काम कर रहे हैं. यह जिले की जनता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

7,000 से अधिक भर्ती

हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और अब तो कुछ अस्पतालों में संक्रमितों के लिए बेड भी कम पड़ने लगे हैं. संडे को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के विविध अस्पतालों में 7,059 संक्रमित उपचार के लिए भर्ती थे. एक समय ऐसा भी आ गया था जब अस्पतालों में वार्ड खाली हो गये गए थे और 900 के करीब ही मरीज भर्ती थे लेकिन अब हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. संडे को 22,289 संक्रमित होम क्वारंटाइन बताए गए. इतनी बड़ी संख्या में होम क्वारंटाइन कोरोना की पहली लहर के समय भी नहीं हुए थे. गंभीरता को देखते हुए टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. संडे को 17,182 नमूनों की जांच की गई जिसमें 3,614 पॉजिटिव पाये गए. फिलहाल जिले में 29,348 एक्टिव केस हैं. इनमें 23,133 सिटी के हैं और 6,215 ग्रामीण भागों के हैं. 

82 प्रतिशत पर आया रिकवरी रेट

बढ़ते संकट के साथ ही रिकवरी रेट यानी स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत भी कम हो गया है. एक समय यह 96 प्रतिशत तक पहुंच चुका था और डॉक्टरों में उत्साह था लेकिन अब यह 82.41 प्रतिशत तक गिर चुका है. कुल 1.93 लाख पॉजिटिव में से 1.59 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं. संडे को 1,859 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे. प्रशासन ने फिर अपील की है कि नागरिक हालात की गंभीरता को समझें और कोविड-19 के नियमों का पालन करें. बिना किसी बेहद जरूरी कार्यों के अपने घरों से नहीं निकलें. भीड़ न करें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.