
नागपुर. मौसम के बदलाव के साथ ही जहां वायरल फैल रहा है वहीं कोरोना का कहर भी बढ़ता ही जा रहा है. चौथी लहर में संक्रमितों में गले में सूखापन, खराश के साथ ही कमजोरी की शिकायतें मिल रही हैं. संडे को भी जिले में 72 नये पॉजिटिव मिले हैं.
मिली रिपोर्ट के अनुसार 1942 स्वैब टेस्ट में 72 पॉजिटिव निकले हैं. इसमें सिटी के 42, ग्रामीण भागों के 28 और जिले के बाहर के 2 संक्रमितों का समावेश हैं. वहीं 40 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.
जिले में 329 एक्टिव केस हो गए हैं. जिसमें से 203 सिटी के, 124 जिले के ग्रामीण भागों के और 2 जिले के बाहर के हैं. हालांकि केवल 3 मरीज जीएमसी में भर्ती हैं और 326 होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे हैं. डॉक्टरों व प्रशासन ने नागरिकों को मास्क लगाने, सतर्कता बरतने की अपील की है.