Uddhav Thackeray

Loading

नागपुर. जिनिंग फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई ठाकरे गुट और कांग्रेस के लिए चौंकाने वाली मानी जा रही है. आयकर विभाग ने नागपुर में ठाकरे गुट के एक बड़े नेता के करीबी की सूतगिरणी पर छापा मारा है. वहीं धुले में एक कांग्रेस विधायक की सूतगिरणी पर भी कार्रवाई की गयी है. शनिवार सुबह शुरू हुई छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. एकाएक हुई इस कार्रवाई से ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच हड़कंप मच गया है.

छापेमारी में आयकर विभाग के हाथ क्या लगा है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. तुकाराम उर्फ ​​बंडू किसन तागड़े की नरखेड़ तालुका के मालापुर (सावरगांव) स्थित मातोश्री मागासवर्गीय शेतकरी सहकारी सूतगिरणी पर छापा पड़ा है. विभाग द्वारा सूतगिरणी के हर दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है. तागड़े को ठाकरे गुट के सांसद विनायक राऊत का करीबी माना जाता है. इसके चलते ही गुट में हड़कंप मचा हुआ है.

कर्मियों से भी हो रही पूछताछ

मालापुर की इस सूतगिरणी के आसपास पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. यहां के एक भी कर्मचारी को घर नहीं जाने दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं है. दस्तावेजों की जांच के साथ कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. जिम्मेदार कर्मचारियों से भी जानकारी ली जा रही है. सूत्रों ने बताया कि आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है.