File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. मुंबई से गोंदिया आ रही ट्रेन 12105 विदर्भ एक्सप्रेस में अज्ञात चोरों ने एक महिला यात्री के 10 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिये. जबकि एक अन्य यात्री का मोबाइल और 600 रुपये चुरा लिये. दोनों चोरियां एक ही वातानुकूलित कोच में हुई. जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर निवासी जयमाला डेकाटे (51) के पति एक बड़े सरकारी कार्यालय में प्रबंधक है. वह अपने पति साथ एक शादी समारोह में शामिल होने मुंबई गई थी. वापसी में उक्त विदर्भ एक्सप्रेस के ए-3 कोच में नागपुर तक का सफर करने लिए सवार हुई.

    उन्होंने अपने सारे गहने एक छोटे पर्स में रखकर हैंडबैग में रख दिये. इनमें मंगलसूत्र, सोने का हार, नेकलेस, कानों की रिंग आदि थे. देर रात मूर्तिजापूर स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर जयमाला की नींद खुली तो उन्हें हैंडबैग में छोटा पर्स दिखाई नहीं दिया. परेशान होकर उन्होंने अपने पति को जगाया. काफी तलाश के बाद भी पर्स नहीं मिला. अभी वह टीसी से शिकायत कर ही रहे थे कि इसी कोच में सफर कर रहे उज्जवल नगर निवासी माला गुप्ता (52) ने बताया कि उनका मोबाइल और पर्स में रखे 600 रुपये भी चोरी हो गये हैं. ट्रेन नागपुर पहुंचने पर दोनों यात्रियों की शिकायत पर लोहमार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.