
- पारशिवनी के हिंगना गांव में दहशत
कन्हान. पारशिवनी से 10 किसी दूरी पर स्थित हिंगना (बाराभाई) में मंगलवार को तड़के तेंदुए ने बैल पर हमला कर मार डाला. इस घटना से गांव परिसर में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार किसान शंकर डोईफोड़े के खेत पर खुली जगह में उनका बैल बंधा हुआ था. रात के समय करीब 3 बजे तेंदुए ने बैल पर हमला कर उसे मार डाला. इससे गांव में भय का माहौल व्याप्त है.
इसकी जानकारी सर्पमित्र सूरज वानखेड़े और हिमांशु गोठवाड़ ने पारशिवनी के वन अधिकारी वी.एस. कांबले को दी. वन अधिकारी खोरगड़े, कर्मचारी भगत उके, विनोद साकोरे, बोदरे, विजय वालके, पंकज क्षीरसागर ने घटना स्थल को भेंट दी. वन विभाग की टीम ने घटना का पंचनामा किया. उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में इससे पहले भी एक बार तेंदुए ने बैल को मार डाला था. हिंगना बाराभाई के सरपंच और गांव के नागरिकों ने प्रशासन से किसान को नुकसाई भरपाई देने की मांग की है.