Meri Awaz, lata Mangeshkar

    Loading

    नागपुर. भारतरत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देने के लिए नागपुर शहर में पहली बार एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर के सभी सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार एक मंच पर दिखे। इन सभी ने कार्यक्रम में लता दीदी के गीतों से समां बांध दिया। सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए थे। यह कार्यक्रम 12 फरवरी को कविवर्य सुरेश भट सभागृह में आयोजित किया गया था। इस दौरान लता दीदी को श्रद्धांजलि देने के लिए नागपुर शहर के महापौर दयाशंकर तिवारी, आमदार मोहन मते, विकास कुमारे, कांग्रेस नेता गिरीश पांडव, ताज़ाबाद कमेटी के चेयरमैन प्यारे खान, नगरसेवक प्रमोद तभाने और नागेश सहारे उपस्थित थे।

    कार्यक्रम में लता मंगेशकर के गीतों में स्वर मिलाकर नागपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायकों ने समां बांध दिया था। गायक सुरभि दोमने, नंदनी घटाटे, आकांक्षा नागरकर, मंजरी अय्यर गौरी शिंदे स्नेहा डोंगरे, सागर मधुमटके, सुनील वाघमारे, राजू व्यास तथा सुनील गजभिए ने अपनी आवाज से सभी का मन मोह लिया। वादन में पवन मानवटकर, पंकज सिंह, अब्दुल जहीर, अमर शेंडे, गौरव तकसाई, रॉबिन, रघुनंदन परसतवार, संजय बारापाचे, विक्रम जोशी, सूरज मोगरे, पंकज यादव, प्रशांत खंडारे तथा सचिन दोमने ने साथ दिया। साउंड बहू पदम, लाइट किशोर बत्तासे, स्टेज राजेश अमीन का था।

    मंच संचालन डॉ. मनोज सालपेकर तथा सुरेखा सोनूले का था। कार्यक्रम की संयोजिका के लिए डॉ. ऋचा जैन जनरल सेक्रेटरी, महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रिचाज युनिक क्लिनिक), इन बीसीएन न्यूज के इमरान खान, नवभारत व नवराष्ट्र का सहयोग मिला। संकल्पना, अविनाश मोनुले, चारुदत्ता जिचकार तथा लकी खान की थी।

    इस कार्यक्रम को In BCN न्यूज़ चैनल, Navabharat डिजिटल और फेसबुक लाइव पर लोगों ने बहुत पसंद किया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ. रिचा जैन ने सभी को धन्यवाद दिया।