fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. सिटी में एक महिला को खाने की थाली तो नहीं मिली लेकिन उसके अकाउंट से 99,500 रुपये चले गये. डिनर प्लेट रजिस्टर कराने के नाम पर साइबर अपराधी ने बैंक खाते की जानकारी मांगी और सारी रकम हड़प ली.

    काचीपुरा की रहने वाली 52 वर्षीय रीना प्रमाणिक सोशल मीडिया देख रही थी, तभी उसे एक प्रतिष्ठित होटल का विज्ञापन दिखा. दिखाया गया कि एक डिनर प्लेट केवल 210 रुपये में उपलब्ध है और कैश ऑन डिलीवरी भी उपलब्ध है. प्रमाणिक ने 14 मार्च को दोपहर के करीब विज्ञापन पर दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया.

    दूसरी ओर से कॉलर ने बताया कि योजना के तहत पहले पंजीकरण के लिए पहले 10 रुपये जमा करने होंगे. महिला ने 10 रुपये में रजिस्ट्रेशन कराया और कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 99,500 रुपये निकाल लिए गए हैं. इस मामले में बजाजनगर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.