Lumpy
File Pic

    Loading

    नागपुर. जिले में मवेशियों में फैल रही बीमारी लम्पी की रोकथाम के लिए सरकार से और 1.25 लाख वैक्सीन डोज जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं. यह जानकारी जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ. नरेन्द्र पाटिल ने दी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर चल रहा है और गांव-गांव में टीमें पशु पालकों के गोठों में जाकर मवेशियों को वैक्सीन लगाने का काम कर रही हैं.

    जिले के 48 गांवों में लम्पी का संक्रमण 338 मवेशियों में पाया गया था जिनका त्वरित उपचार शुरू किया गया. उनमें 242 संक्रमित मवेशी स्वस्थ भी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 1,67,975 मवेशियों का वैक्सीनेशन हो चुका है. सरकार से और 1 लाख अतिरिक्त वैक्सीन की मांग विभाग ने की है.

    अब तक जिले को कुल 2.85 लाख वैक्सीन मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि लक्षण दिखते ही ग्राम पंचायत या विभाग को सूचना देकर उपचार शुरू करने की है. साथ ही संक्रमण न फैले इसके लिए प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. उन्होंने पशु पालकों से अपने मवेशियों को वैक्सीन लगवाने की अपील की है.