File Photo
File Photo

Loading

नागपुर. चोरी की रेत तस्करी करने वाले ट्रांसपोर्टर और चालकों के खिलाफ शनिवार को क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 ने मुहिम चलाई. खरबी परिसर में पुलिस ने चोरी की रेत से लदे 6 वाहनों सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया. 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों में ताजनगर, बीड़गांव निवासी अशफाक शेख इसाक शेख (42), आजाद कालोनी, ताजबाग निवासी मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आदिल (29), रोशनबाग, खरबी निवासी नजीर शेख जरदार शेख (31), भोलेश्वर हाउसिंग सोसायटी, पारडी निवासी राजेश कारुदास शिंगाड़े (42), गरीब नवाज चौक, खरबी निवासी निसार अनिल ठोंबरे (30), अजीज खान मस्तान खान (40), न्यू नंदनवन निवासी प्रशांत सखाराम वंजारी (38) और शारदानगर, बहादुरा रोड निवासी अजीश शेख मुस्तफा शेख (39) का समावेश है. साजिद नामक ट्रांसपोर्टर भागने में कामयाब हो गया.

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने रेती चोरी कर शहर में तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. शनिवार को यूनिट 4 के इंस्पेक्टर अशोक मेश्राम को जानकारी मिली कि, कुछ रेत माफिया छोटी गाड़ियों में माल लाकर शहर में बेच रहे है.

48 लाख का माल जब्त

उन्होंने खरबी चौक से चामटचक्की चौक के बीच जाल बिछाया. एक के बाद एक 6 गाड़ियों को पुलिस ने रोका. 6 चक्के वाले 3 ट्रक और 3 बोलेरो गाड़ी की जांच की गई. गाड़ी मालिक और चालक के पास रॉयल्टी नहीं थी. जांच में पता चला कि रेत चोरी करके लाई गई है. सभी के खिलाफ वाठोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया. वाहन और चोरी की रेत सहित 48 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. डीआईजी सुनील फुलारी, डीसीपी गजानन राजमाने और एसीपी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर अशोक मेश्राम, एपीआई विजय कसोधन, ओमप्रकाश सोनटक्के, एएसआई रमेश उमाठे, हेड कांस्टेबल राजकुमार शर्मा, बबन राउत, कांस्टेबल प्रशांत कोड़ापे, दीपक चोले, आशीष क्षीरसागर, सचिन तुमसरे, सतीश ठाकरे, अविनाश ठाकुर, लीलाधार भांडारकर और नरेंद्र बानते ने कार्रवाई को अंजाम दिया.