Nagpur Metro
नागपुर मेट्रो (फाइल फोटो)

    Loading

    नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से जामठा वीसीए स्टेडियम में होगा. महामेट्रो ने क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए सुविधा उपलब्ध कराई है. क्रिकेट प्रेमी सुबह 6 से रात 10 बजे तक लोकमान्यनगर, ऑटोमोटिव चौक और प्रजापतिनगर टर्मिनल सहित सभी मेट्रो स्टेशन से न्यू एयरपोर्ट या खापरी मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. इन स्टेशनों से जामठा तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराया गया है.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से 5 दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैच 13 फरवरी तक खेला जाएगा. मैच सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा. महा मेट्रो ने हमेशा की तरह क्रिकेट प्रेमियों के लिए सेवाएं प्रदान करने का फैसला किया. हर 15 मिनट में मेट्रो चलती है. गुरुवार से मेट्रो हर 12 मिनट में दोपहर 3 से शाम 7 बजे के बीच चलेगी.

    वीसीए का जामठा स्टेडियम न्यू एयरपोर्ट और खपरी स्टेशन से क्रमश: 7 और 6 किमी दूरी है. इस स्टेशन से जामठा आने-जाने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध है. महा मेट्रो ने नागपुर के क्रिकेट प्रेमियों से भीड़भाड़ से बचने और तेज यात्रा के लिए मेट्रो से यात्रा करने की अपील की है.