
हिंगना. एमआईडीसी स्थित एक प्लास्टिक पेंट निर्माण करने वाली फैक्ट्री में अचानक सुबह 10.30 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया. सुबह 10 से 6 बजे की शिफ्ट में काम कर रहे मजदूरों को जैसे ही आग लगने की भनक लगी वो शोर मचाते हुए बाहर निकल आए. इसके बाद फैक्ट्री के मैनेजर अजय प्रभु ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया.
जानकारी मिलते ही एमआईडीसी के अग्निशमन अधिकारी आनंद परब और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के लिए केमिकल फोम ट्रक के साथ ही नागपुर नगर निगम, बूटीबोरी, वाड़ी नगर परिषद से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं. करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद अपरान्ह 3 बजे आग पर काबू पाया जा सका.
इस घटना में इमारत, मशीनरी और अंदर का कच्चा-पक्का माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंदर पेंट और थिनर के कुछ डिब्बे थे, जले हुए शेड का मलबा उन पर गिरने से आग ने विकराल रूप ले लिया. इसी कारण उसे बुझाने में समय लगा. मौके पर अग्निशमन अधिकारी एस जे जाधव के अलावा पुलिस उपायुक्त अनुराज जैन, सह पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजाले, एमआईडीसी के थानेदार भीमा नारके, तहसीलदार प्रियदर्शिनी बोरकर के साथ कई अधिकारी मौजूद थे. आपातकाल से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी दो एम्बुलेंस भेजी थीं.