Vaccine
Representative Image

  • 31,724 लोगों को दो दिनों में वैक्सीन

Loading

नागपुर. कोरोना महामारी के आंकड़े भले ही दिन-ब-दिन कम दिखाई दे रहे हों लेकिन तीसरी लहर का संभावित खतरा अभी टला नहीं है. यही कारण है कि राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने की दिशा में ‘मिशन कवच कुंडल’ शुरू किया जा रहा है. 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में केवल 2 दिनों के भीतर ही 31,724 लोगों को पहला और दूसरा डोज दिया गया. विशेष अभियान के लिए मनपा द्वारा विशेष टीमों को तैयार किया गया है जिसमें प्रभाग स्तर पर स्वास्थ्य सेविका, नर्स, डॉक्टर्स, इंटर्नस और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जा रही है. 9 अक्टूबर को 6,685 लोगों को पहला तथा 11,533 लोगों को दूसरा डोज, 10 अक्टूबर को 6,403 लोगों को पहला डोज तथा 7,103 लोगों को दूसरा डोज दिए जाने की जानकारी डॉ. संजय चिलकर ने दी. 

सभी केंद्रों पर लगेगा टीका

मनपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी मनपा और सरकार के सभी वैक्सीन सेंटर पर 18 वर्ष से अधिक सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य सरकार से कोविशील्ड का पर्याप्त कोटा उपलब्ध कराया गया है जिससे सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क कोविशील्ड उपलब्ध होगी. वैक्सीन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पद्धति से पंजीयन कराया जा सकेगा. इसके अलावा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पर भी 18 प्लस और 45 प्लस वर्ग के सभी लोगों वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा मेडिकल अस्पताल, डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल, महल रोग निदान केंद्र, एम्स, आयसोलेशन अस्पताल, इंदिरा गांधी अस्पताल, पांचपावली अस्पताल और दिघोरी स्थित प्रगति हाल में कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. 

पहला डोज

स्वास्थ्य सेवक 46,726

फ्रंट लाइन वर्कर 54,589

18 प्लस उम्र के 7,59,441

45 प्लस उम्र के 2,70,937

45 प्लस कोमोरबिड 99,911

60 प्लस सभी लोग 2,29,172

दूसरा डोज

स्वास्थ्य सेवक 29,119

फ्रंट लाइन वर्कर 38,587

18 प्लस उम्र के 2,55,964

45 प्लस उम्र के 2,26,478

45 प्लस कोमोरबिड 38,500

60 प्लस सभी लोग 1,66,038