
नागपुर. आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय के 110वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 13 अप्रैल को दोपहर 2 बजे देशपांडे सभागृह, सिविल लाइन्स में किया गया है. अध्यक्षता राज्यपाल रमेश बैस करेंगे. प्रमुख अतिथि अभा तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष टी.जी. सीमराम होंगे.
उपकुलपति सुभाष चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि समारोह में शीत सत्र 2021 व ग्रीष्म सत्र 2022 में ली गई परीक्षा के कुल 108 प्राविण्य प्राप्त छात्रों को पदक, पुरस्कार दिये जाएंगे. इसमें 1,01,722 छात्रों को डिग्री व 330 छात्रों को डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा. वहीं संलग्नित महाविद्यालयों के विज्ञान व तकनीकी शाखा के 32,709, वाणिज्य व प्रबंधन शाखा के 27,925, मानव्य विज्ञान शाखा के 25,659, आंतरविद्या शाखा के 8,077 और स्वायत्त महाविद्यालयों के 7,351 छात्रों को डिग्री दी जाएगी.
गोल्ड मेडल कम हुये
समारोह में विविध परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को 157 स्वर्ण पदक, 9 रजत व 29 नगद पुरस्कार सहित कुल 195 पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. इस बार नंदिनी सोहोनी को 7 स्वर्ण व 2 पुरस्कार, विकी पडोले को 7 स्वर्ण, अंकुप्रिया प्रसाद को 5 स्वर्ण, आदर्श गिरहेपुंजे को 4 स्वर्ण व 1 रजत, सोमराज गिरडकर को 4 स्वर्ण व 1 पुरस्कार, राजश्री ढबाले को 4 स्वर्ण व 1 पुरस्कार दिया जाएगा. इस बार स्वर्ण पदकों की संख्या में कमी आई है. पिछले वर्ष तक विधि शाखा में सर्वाधिक 11 स्वर्ण पदक प्रदान किये गये थे.
पीएचडी की भरमार पर अंकुश
इस बार समारोह में 280 शोधार्थियों को पीएचडी प्रदान की जाएगी. इनमें विज्ञान व तकनीकी ज्ञान शाखा में 97, वाणिज्य व प्रबंधन में 38, मानवविज्ञान में 113, आंतर शाखीय में 32 पीएचडी का समावेश है. एक डीलिट भी प्रदान की जाएगी. पीएचडी की संख्या कम होने की वजह रजिस्ट्रेशन कम होना बताया गया. उल्लेखनीय है कि 2020 में 870 शोधार्थियों को पीएचडी दी गई थी.
किस संकाय में कितनी डिग्री
विज्ञान व तकनीकी 32,709
वाणिज्य व प्रबंधन 27,925
ह्युमिनिटी 25,659
इंटरडिसिप्लिनरी 8,077
स्वायत्त कॉलेज 7,351
डिप्लोमा 330