coronavirus

Loading

नागपुर. अब कोरोना के मरीजों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है. वहीं मरने वाले भी कम हो रहे हैं. शुक्रवार को 320 लोग संक्रमित पाये गये. इनमें सिटी के 271 और ग्रामीण के 46 लोगों का समावेश है. वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक 3,884 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. वहीं 1,21,666 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

चौबीस के घंटे के भीतर 4,288 लोगों की जांच की गई. अब जिले में कुल 9,06,318 लोगों की जांच की जा चुकी है. फिलहाल 4,077 एक्टिव केस हैं. पिछले सप्ताह एक्टिव केसेस की संख्या अचानक बढ़कर 5,000 के पार हो गई थी. इस वजह से रिकवरी रेट भी घसर गया था. लेकिन एक्टिव केस कम होने के साथ ही रिकवरी रेट 93.46 फीसदी हो गया है. इन दिनों में जिले में ठंड अच्छी पड़ रही है. इस वजह से सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़े हैं. लेकिन सभी मरीजों की कोरोना जांच नहीं की जा रही है. यदि टेस्टिंग बढ़ाई जाये तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना है.