Vidarbha Rajya Andolan Samiti

    Loading

    नागपुर. विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा सोमवार को समिति के मुख्य संयोजक राम नेवले के नेतृत्व में आगामी महानगरपालिका चुनावों को एक वार्ड-एक सदस्य पद्धति से करने की मांग की. समिति के एक शिष्टमंडल ने अतिरिक्त जिलाधिकारी विजया बनकर के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, नगर विकास मंत्री और राज्य के निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई.

    ज्ञापन में कहा गया कि सीएम ठाकरे ने मुंबई महानगरपालिका के चुनाव को वार्ड पद्धति जबकि नागपुर समेत राज्य की अन्य महानगरपालिकाओं में बहुसदस्यीय पद्धति से चुनाव कराने का निर्णय लिया है.

    एक ही राज्य में 2 अलग-अलग तरीके से चुनाव करना लोकतंत्र की हत्या सरीखा है. यह निर्णय सामान्य कार्यकर्ता को चुनाव से दूर रखने वाला है इसलिए नागपुर में भी वार्ड पद्धति से ही चुनाव कराने चाहिए. शिष्टमंडल में राम नेवले के अलावा मुकेश मासुकर, अरुण केदार आदि की उपस्थिति रही.