Nagpur-Jabalpur highway

Loading

नागपुर. उत्तरी ओडिशा से लगी बंगाल की खाड़ी में बने उच्च दबाव के कारण पिछले 3 दिनों में विदर्भ समेत पूरे मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर सिवनी के पास रोड ही धंस गई. इसके चलते करीब 18 घंटे यातायात बाधित रहा.

जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के कुरई क्षेत्र में इस फोरलेन नेशनल हाइवे की सड़क के एक बड़े हिस्से में बड़ी सी दरारें आ गई. वहीं एक स्थान पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. उधर जानकारी मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम और स्थानीय प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे गये. वाहनों की आवाजाही रोक दी गई.

इसके चलते नागपुर आने वाले और जबलपुर की ओर जाने वाले भारी व हल्के वाहनों की लंबी कतारें लग गई. करीब 24 घंटे तक हुई लगातार बारिश के कारण सुधार कार्य में काफी देरी हुई. करीब 18 घंटों के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू की जा सकी. इससे हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.