RTMNU, nagpur University

  • दिसंबर में होगा दीक्षांत समारोह

Loading

नागपुर. आरटीएम नागपुर विवि द्वारा 2020-21 शैक्षणिक वर्ष की शुरूआत 1 अगस्त से की जाएगी. इस संबंध में अकेडमीक कैलेंडर विवि ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा.

हर वर्ष विवि द्वारा अकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाता है. इसी के अनुसार समूचे सत्र का नियोजन किया जाता है. कोरोना के मद्देनजर अब हर चीज में देरी हो गई है. यही वजह है कि विवि ने आंशिक बदलाव के साथ ही कैलेंडर बनाया है. 1 अगस्त से पहले सत्र के तहत 1,3,5,7वें सेमेस्टर की शुरूआत होगी. इसके बाद दूसरे सत्र में 2,4,6,8वां सेमेस्टर होगा. यह सत्र 25 मई 2021 तक चलेगा.

कोरोना के कारण मार्च से कालेज बंद होने से शैक्षणिक नुकसान हुआ है. इस वजह से छुट्टियों को कम करते हुए विवि ने इस बार दीवाली की महीनेभर की छुट्टी को केवल 7 दिन की कर दिया है. यह छुट्टी 10 से 16 नवंबर तक होगी. वहीं शीत सत्र की छुट्टियां 25 दिसंबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक रहेगी. वहीं गर्मी की छुट्टियां 26 मई से 25 जून तक रहेगी. 

परीक्षाओं की तिथि घोषित
विवि की प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी. विविध विभाग और संलग्नित महाविद्यालयों में 15 सितंबर तक प्रवेश दिये जाएगे. उपकुलपति की विशेष अनुमति के बाद इसे 30 सितंबर तक ब़ढाया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद महाविद्यालयों को 15 दिनों के भीतर छात्रों का पंजीयन करना होगा.

नये शैक्षणिक सत्र में शीत सत्र परीक्षाओं की भी तिथि घोषित की गई है. इसके तहत 2,4,6,8वें सेमेस्टर के अनुत्तीर्ण छात्रों की परीक्षा 20 नवंबर तथा 1,3,5,7वें सेमेस्टर के नियमित छात्रों की परीक्षा 17 दिसंबर से ली जाएगी. ग्रीष्म सत्र में 1,3,5,7वें  सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 22 मार्च से तथा 2,4,6,8 सेमेस्टर के नियमित छात्रों की परीक्षा 22 मई से ली जाएगी.