voting-list
Representational Pic

    Loading

    • 519 आपत्तियां हुईं थीं दर्ज
    • 02 लाख मतदाता बढ़ने का अनुमान

    नागपुर. राज्य में चल रही राजनीतिक उठापठक के बीच ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को आगे जारी रखा है. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 21 जुलाई को प्रभाग अनुसार अंतिम मतदाता सूची घोषित  की गई. उल्लेखनीय है कि कुछ तकनीकी कारणों से अब तक अंतिम मतदाता सूची घोषित करने को 2 बार टाला गया था. अंतत: तमाम खामियों को पूरा करने के बाद अब गुरुवार को अंतिम मतदाता सूची की घोषणा की गई है.

    अंतिम मतदाता सूची मनपा मुख्यालय के चुनाव विभाग के अलावा प्रत्येक जोनल कार्यालय पर भी चस्पा की गई है. इसके अलावा लोगों के अवलोकनार्थ मनपा की वेबसाइट पर भी इसे प्रसारित किया गया है. चूंकि अंतिम मतदाता सूची की घोषणा हो गई है अत: अब राज्य चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होने का इंतजार राजनीतिक दलों को है. 

    नियमों के अनुसार पूरी की प्रक्रिया

    बताया जाता है कि इसके पूर्व 16 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जानी थी किंतु अचानक इसी दिन महानगरपालिका की कम्प्यूटर प्रणाली द्वारा कंट्रोल चार्ट प्रोसेस करते समय प्रभाग स्तर के मतदाताओं के आंकड़े में अंतर दिखाई दिया. इस तरह की खामी अचानक उजागर होने से इसे सुधारा जाना था. मतदाता सूची को लेकर मनपा को 519 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं जिन्हें हल कर लिया गया है. वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में कुल 20,93,000 के करीब मतदाता थे, जबकि इस वर्ष 31 मई 2022 को निर्धारित की गई मतदाता सूची के अनुसार 22,33,866 मतदाता होंगे. इस तरह से 5 वर्षों में लगभग 2 लाख के करीब मतदाता बढ़ गए हैं. 

    उत्तर नागपुर में सर्वाधिक मतदाता

    सूत्रों के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची के तहत विधानसभा अनुसार 31 मई 2022 को तैयार की गई मूल मतदाता सूची के आधार पर ही संबंधित विधानसभा अंतर्गत आने वाले प्रभागों की मतदाता सूची अलग-अलग की गई है. इसके अनुसार सर्वाधिक मतदाता 4,11,732 उत्तर नागपुर में हैं. इतनी भारी संख्या में मतदाता होने के कारण मतदाता सूची के 369 हिस्से किए गए. इसी तरह से प्रभाग स्तर पर अलग-अलग तैयार की गई मतदाता सूची के अनुसार जहां प्रभाग क्रमांक 51 में सर्वाधिक मतदाता हैं, उसी तरह उत्तर नागपुर के प्रभाग क्रमांक 3 में सबसे कम मतदाता हैं. अंतिम मतदाता सूची के अनुसार प्रभाग क्रमांक 3 में कुल 34,010 तथा प्रभाग क्रमांक 51 में कुल 52,611 मतदाता हैं. 

    इस तरह मतदाता सूची के हैं हिस्से

    विधानसभा क्षेत्र सूची के हिस्से मतदाता संख्या

    दक्षिण-पश्चिम 372 3,77,337

    दक्षिण 344 3,82,002

    पूर्व 334 3,88,258

    मध्य 305 3,21,038

    पश्चिम3313,63,691

    उत्तर 369 4,11,732

    कामठी 50 49,073

    कामठी विधानसभा का भी कुछ हिस्सा शामिल

    उल्लेखनीय है कि सिटी के 6 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा मनपा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कामठी विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्से को देखते हुए 49,073 मतदाताओं की सूची भी घोषित की जा रही है. इस मतदाता सूची के 50 हिस्से हैं.