बिना लाइसेंस शराब परोसने पर खैर नहीं, नजर रखने 8 दस्ते तैनात

    Loading

    • अस्थाई लाइसेंस कम होने से विभाग के कान खड़े
    • अस्थाई लाइसेंस के लिए केवल 20 आवेदन
    • आउटर इलाकों पर विशेष नजर

    नागपुर. नव वर्ष के स्वागत के लिए जहां हर ओर जोश नजर आ रहा है, वहीं उत्पाद शुल्क विभाग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. बाहर से शराब न आये और बिना लाइसेंस वाले स्थानों पर शराब की बिक्री न हो, इसके लिए दस्ते की तैनाती कर दी गई है. दस्ते गुरुवार से ही कार्य शुरू कर चुके हैं और यह 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक कार्यरत रहेंगे. उक्त जानकारी उत्पाद शुल्क अधीक्षक सुरेंद्र सी. मनपिया ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के पूर्व एक दिनी लाइसेंस लेने वालों की संख्या लगभग 50 के आसपास रहती थी, इस बार अब तक केवल 20 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं.

    जानकारी के अनुसार इस बार बड़े पैमाने पर छोटे-बड़े स्थानों पर आयोजन किए जा रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद थी कि आवेदनों की संख्या बढ़ेगी. लॉन, फार्म हाउस, एक्वासेंटर, रेस्टोरेंट में आयोजन होना तय है. बड़े पैमाने पर पार्टियां भी आयोजित की जा रही है, बुकिंग भी ली जा रही है. परंतु वे विभाग की नजरों से बचना चाह रहे हैं. विभाग ने भी ऐसे लोगों की सूची तैयार की है. अगर ऐसे जगहों पर बिना लाइसेंस लिए शराब परोसी जाएगी तो दस्ता इन्हें निश्चित रूप से दबोचेगा. हम नहीं चाहते हैं कि सरकारी राजस्व में किसी प्रकार का सेंध लगाया जाए. आउटर रिंग रोड, वर्धा रोड, खापरी, अमरावती रोड, भंडारा रोड पर विशेष नजर रखने की व्यवस्था की गई है. उनका कहना है कि ऐसे स्थानों से लाइसेंसी लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इन स्थानों पर नजर रखने से लाइसेंसी लोगों को राहत मिलेगी.

    8 पथक तैनात

    मनपिया ने बताया कि शहर के अंदर बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों पर नजर रखने के लिए कुछ आठ पथक बनाये गए हैं. गुरुवार से ही इन्होंने काम करना शुरू कर दिया है. 31 को विशेष नजर रहेगी. इन्हें कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश से माल न आने पाये इसके लिए भी 4 अतिरिक्त चौकियां बनाई गई है. खुर्सापार, केलवद, सिरोंजी, बडेगांव मार्ग पर निगरानी रखने का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है. ये दल 28 दिसंबर से ही कार्यरत हैं. 

    1 माह में 162 गिरफ्तार

    मनपिया ने बताया कि 1 से 28 दिसंबर के बीच विभाग की ओर से 191 कार्रवाई की गई है. इन कार्रवाइयों में 191 गुनाह दाखिल किए गए और 162 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे 10.73 लाख रुपये का माल जब्त भी किया गया है. विभाग निरंतर अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रहा है. 

    टाइमिंग का रखें ध्यान

    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सहूलियत के लिए टाइमिंग में वृद्धि की है. टाइमिंग को लेकर दूकानदार और बार संचालकों को विशेष हिदायत दी गई है. लाइसेंस पर न बन आये इसके लिए बार संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें भी मार्गदर्शन किया गया है. दूकान को रात 1 बजे तक जबकि बार को सुबह 5 बजे तक की अनुमति दी गई है. 

    दिसंबर माह में शराब की बिक्री लीटर में देसी शराब

    2017- 22,94,974

    2018- 26,12,213

    2019- 28,40,081

    विदेशी शराब

    2017- 11,17,764

    2018- 12,47,240

    2019- 13,34,866

    बीयर

    2017- 5,83,255

    2018- 5,92,376

    2019- 6,27,712