Coronavirus

    Loading

    नागपुर. जिले में अब कोरोना समाप्ति की ओर है. संडे को मिली रिपोर्ट के अनुसार अब केवल 79 मरीज ही जिले में हैं जिनका अस्पतालों में उपचार चल रहा है. कोई होम क्वारंटाइन भी नहीं है. 79 एक्टिव मरीजों में 62 सिटी के हैं और 12 ग्रामीण भागों के हैं. 5 जिले के बाहर के हैं जिनका यहां के अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

    वैक्सीनेशन और लोगों के शरीर में एंटीबॉडी निर्माण के चलते अब कोरोना की तीव्रता लगभग खत्म ही हो गई है. संडे को केवल 6 नये पॉजिटिव पाये गए जिसमें से 4 सिटी के, 1 ग्रामीण और 1 जिले के बाहर का है. वहां 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. रिकवरी रेट 97.93 प्रतिशत पर है. अब इस महामारी से मौतें बंद हो चुकी है. हालांकि सरकार व प्रशासन द्वारा अभी भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की जा रही है.