vaccination
File Photo

    Loading

    • 22,230 ने लगवाई वैक्सीन 
    • 12,363 शहर मनपा सेंटरों में
    • 9,867 जिले के ग्रामीण भागों में

    नागपुर. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए पहले महिला शक्ति को कोरोना से सुरक्षित करना बेहद जरूरी थी. पालक मंत्री नितिन राऊत के निर्देश पर मंगलवार को जिलेभर के 330 सेंटरों में केवल महिलाओं को ही वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया गया. इसमें कुल 22,230 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई. जिले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की वैक्सीनेशन की संख्या कम थी जिससे थर्डवेव में बच्चों को चपेट में आना खतरा है. एक ही दिन में 22 हजार से अधिक महिलाओं ने वैक्सीन लेकर अभियान को सफल बनाया. इसमें सिटी के मनपा के सेंटरों में 12,363 महिलाओं ने शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगवाई. 166 सेंटरों पर व्यवस्था की गई थी. वहीं ग्रामीण भागों में 9,867 महिलाओं ने टीका लगवाया. गर्भवती महिलाओं और युवतियों का भी भारी प्रतिसाद मिला. पालक मंत्री नितिन राऊत के साथ हुई बैठक में इस अभियान के लिए विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लंवगारे-वर्मा, जिलाधिकारी विमला आर., सीईओ योगेश कुंभेजकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने अभियान का नियोजन किया था. 

    34.48 लाख नागरिकों का हो चुका वैक्सीनेशन

    जिले में अब तक कुले 34.48 लाख नागरिकों का वैक्सीनेशन हो गया है. इसमें 24.83 लाख नागरिकों को पहला डोज हुआ है. 9.64 लाख नागरिकों के दोनों डोज पूरे हो चुके हैं. जिले में अब तक 16.43 लाख महिलाओं और 18.03 लाख पुरुषों का वैक्सीनेशन होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है. सिटी में 19 सितंबर तक 19.11 लाख नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका था जिसमें पहला डोज 13.13 लाख लोगों को और 5.97 लाख नागरिकों को दोनों डोज लग चुके थे. प्रशासन ने वैक्सीन लगने के बाद भी नागरिकों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कड़ाई से करने की अपील की है. 

    तहसीलवार टीकाकरण (19 सिंतबर तक)

    तहसील वैक्सीन संख्या

    भिवापुर 58,506

    हिंगना 1, 56,432 

    कलमेश्वर 99,955 

    कामठी 1,50,097 

    काटोल 1,07,156 

    कुही 65,694,

    मौदा 87,607, 

    नागपुर ग्रामीण 1,65,576 

    नरखेड़ 96,007 

    पारशिवनी 91,742 

    रामटेक 76,621 

    सावनेर 1,51,206 

    उमरेड 1,39,911 

    कुल 14,46,510