सीमेंट रोड तोड़ने का विरोध, युकां ने किया ‘घंटा बजाओ नागपुरवासियों का टैक्स बचाओ’ आंदोलन

    Loading

    नागपुर. सिटी में मात्र 4-5 महीना पहले ही बनी नई सीमेंट सड़कों को कहीं नल का पाइप डालने तो कहीं गटर लाइन बिछाने के लिए तोड़ा जा रहा है. युवक कांग्रेस द्वारा इसके विरोध में ‘घंटा बजाओ, नागपुरवासियों का टैक्स बचाओ’ आंदोलन किया गया. बंटी शेलके के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में आंदोलनकारियों ने मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. सीएम एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस का मुखौटा पहनकर विरोध जताया.

    युकां कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहरवासियों से टैक्स वसूली कर उनके पैसे का अपव्यय भाजपा नेता कर रहे हैं. मनपा आयुक्त को अपने इशारों पर नचाकर नागरिकों के टैक्स के पैसे की बर्बादी की जा रही है. लाखों-करोड़ों खर्च कर पहले रोड बनाया जाता है और फिर उसे तोड़कर नल, गटर लाइन डाली जाती है. फिर रोड को सुधारने में खर्च किया जा रहा है. 

    तत्काल रोकें फिजूलखर्ची

    आंदोलनकारियों ने तत्काल अनियोजित कार्यों को बंद कर लोगों के पैसों के दुरुपयोग को रोकने की मांग की, साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. आंदोलन में आकाश गूजर, इरफान काजी, सागर चव्हाण, मोइज खान, नयन तरवटकर, वसीम शेख, नावेद शेख, हेमंत कातूरे, स्वप्निल ढोके, राहुल खैरकर, शुभम जगताप, अमन लुटे, सलीम शाह, लव मेश्राम, मयूर फाले, रोहित वाघधरे, आर्यन बावनकर, अनुराग पाटने, नीलेश लुटे, अभिषेक धोटे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.