नागपुर में 7,169 का पंचनामा हुआ पूरा, जिलाधिकारी इटनकर ने दलालों से बचकर रहने की दी सलाह

Loading

नागपुर. बाढ़ के बाद अब नुकसानग्रस्त भागों में प्रभावितों के घर-घर जाकर पंचनामा तैयार करने का कार्य जिला व मनपा प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मंगलवार को स्वयं जिलाधिकारी इटनकर ने अनेक प्रभावित इलाकों का दौरा कर नागरिकों से संवाद साधा और नागरिकों से घर, दूकानों की साफ-सफाई करने के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि दो दिनों में शहर में कुल 7,169 पंचनामा पूर्ण हो गया है और शेष पंचनामा दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

3,370 परिवारों को अनाज किट का वितरण किया गया है. 55 टीमें घर-घर जाकर पंचनामा कर रही है. नागरिकों को संदेह है कि उनके घर टीम नहीं आएगी लेकिन वे निश्चिंत रहें सभी प्रभावितों का पंचनामा होगा. उन्होंने कहा कि पंचनामा नहीं होने के भय से लोग घरों की सफाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों की वीडियोग्राफी हुई है इसलिए अपने घरों की सफाई करें पंचनामा तक इंतजार न करें.

दलालों के चक्कर में न पड़ें

जिलाधिकारी ने नागरिकों को सचेत किया है कि किसी तरह का फार्म भरने के लिए दलालों के चक्कर में पड़कर पैसे न दें. जिला प्रशासन व मनपा के अधिकारी व कर्मचारी के माध्यम से ही पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कामठी रोड स्थित भदंत आनंद कौसल्यायन नगर को भेंट दी और नागरिकों से संवाद साधा. डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस मदद कार्य पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने दूसरे दिन भी पंचनामा व मदद की समीक्षा की और पंचनामा की गति तेज करने का निर्देश दिया.

तहसील कार्यालय से संपर्क करें

जिन नागरिकों के पास कर्मचारी पंचनामा के लिए नहीं आए हैं या कोई घर छूट गया हो तो वे सिविल लाइन स्थित शहर तहसील कार्यालय में सूचना दें. उक्त अपील इटनकर ने की.