File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. एसटी बसों की ड्यूटी ग्राम पंचायत चुनावों में लगाने से सिस्टम लड़खड़ा गया है. नागपुर से काटोल जाने या काटोल से नागपुर आने के लिए एसटी की बस सेवा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है. सैकड़ों यात्री कई घंटों तक बसों का इंतजार करते बस स्टैंड पर नजर आए. यात्री शशांक पाटिल के अनुसार उसे नागपुर से काटोल जाना था लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी बस नहीं आने पर आखिरकर उसे कोंढाली की बस पकड़ कर कोंढाली से काटोल पहुंचना पड़ा.

    ऐसे ही शनिवार को सुबह काटोल के यात्री सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नागपुर जाने के लिए बसों का इंतजार दिखे थे. पूछताछ केंद्र पर कर्मचारी से यात्रियों द्वारा शिकायत करने पर हर आधे घंटे में काटोल से नागपुर के लिए बस सेवा नियमित रूप से शुरू होने का भरोसा दिया गया परंतु जो यात्री पिछले 3 घंटे से बसों का इंतजार करते हुए खड़े थे उन्हें बस की झलक तक नहीं दिखी.

    पीड़ित यात्रियों का कहना था है कि चुनाव में निजी बसों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए क्योंकि ये मौका देखकर किराया वसूल करते हैं. एसटी बसें कम करने से निजी बस संचालकों को यात्रियों से वसूली करने का मौका मिलता है.