Nagpur ZP

    Loading

    नागपुर. जिला परिषद के अंतर्गत पारशिवनी पंचायत समिति शिक्षा विभाग में उजागर हुए पेंशन घोटाले में गबन की राशि बढ़ती जा रही है. प्राथमिक जांच में जहां यह राशि 1.86 करोड़ रुपयों उजागर हुई वह अब बढ़कर पौन तीन करोड़ रुपयों तक पहुंच गई है. बताते चलें कि इस घोटाले में मुख्य सूत्रधार महिला लिपिक नेवारे सहित 6 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

    पुलिस की जांच के साथ ही पंचायत समिति स्तर पर भी जांच चल रही है. सूत्रों ने बताया कि पंस स्तर पर हुई जांच में और 13 बोगस बैंक खातों का पता चला है और राशि बढ़कर 2.72 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. बताते चलें कि प्राथमिक जांच में करीब 17 पेंशनधारकों के खाते बोगस पाए गए थे.

    अधिकतर खाते रामटेक निवासी के

    जानकारी मिली है कि जांच में जो 13 बोगस खाते और उजागर हुए हैं. इसकी जानकारी पंचायत समिति ने पुलिस को दी है. इन 13 बोगस बैंक खातों में कुछ डबल भी हैं. अधिकतर खाते रामटेक तहसील निवासी एक व्यक्ति के हैं. अब प्रशासन की ओर से संबंधित बैंकों को उक्त खातों को सीज करने का पत्र लिखा जाएगा. इस घोटाले में आरोपियों की संख्या भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.