File Photo: ANI
File Photo: ANI

    Loading

    नागपुर: कोरोना के दैनिक मामलो में बढ़ोतरी और ओमीक्रॉन की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर प्रतिबंध लगा दिए है। वहीँ, नागपुर में पुलिस परिमंडल-2 मेें उपायुक्त विनीता साहू के आदेश पर पुलिस गश्तीदल ने लोगों को भीड़ न लगाने की अपील की है। फिर भी सीताबर्डी मेन रोड पर लोगों की भीड़ नजर आई। जहां लोग बेफिक्र होकर घूमते दिख रहे थे। 

    उल्लेखनीय है कि, जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जहां दूसरी तरफ लोग बेफिक्र होकर घूमते नजर आ रहे है। पुलिस प्रशासन के सूचना के बाउजूद लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।

    पिछले 24 घंटे में मिले 971 कोरोना संक्रमित 

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 971 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 792 शहर, 117 ग्रामीण और 62 लोग जिले के बाहर के शामिल है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4  लाख 98  हजार 559 हो गई है।  हालांकि अच्छी बात यह रही कि, जिले में  आज किसी की भी कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है। जिले में मृतकों की संख्या 6 हजार 188 पर स्थिर है। जिले में रिकवरी रेट 97.14 है। 

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटे में 158 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 278 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 4 हजार 158 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जिसमें 3  हजार 556  लोग शहर और 550 लोग ग्रामीण के और 52  दूसरे जिले के शामिल है। वहीं, जिले में आज 9 हजार 852 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई हैं। जिसमें शहर के 8 हजार 717 और ग्रामीण के 1 हजार 135 लोग शामिल है।