
नागपुर. इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विष प्राशन करके आत्महत्या की. मृतक चंदनननगर क्वार्टर निवासी लक्ष्मण अंबादास सोमकुंवर (44) बताया गया. लक्ष्मण ने बीते शनिवार की सुबह अपने घर में विष प्राशन कर लिया. तबीयत खराब होने पर परिजनों को घटना का पता चला. तुरंत उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. शरीर में जहर फैलने के कारण हालत चिंताजनक बनी हुई थी. सोमवार की दोपहर डॉक्टर ने उपचार के दौरान लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.