pm modi today-is-sankashti-chaturthi-pm-modi-started-his-speech-in-marathi-bowed-to-nagpur-tekdi-ganesha
File Pic

    Loading

    नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज नागपुर (Nagpur) में राज्य की विभिन्न परियोजनाओं की 75 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और उद्घाटन किया। इस अवसर पर नागपुर के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने मराठी (Marathi) में अपने भाषण की शुरुआत की और आज की संकष्टी चतुर्थी का विशेष रूप से उल्लेख किया। इस समय, दर्शकों ने जोर से ताली बजाकर उनका स्वागत किया। 

    प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, “आज संकष्टी चतुर्थी है और कोई भी शुभ कार्य करते समय हम सबसे पहले गणेश जी की पूजा करते हैं। अगर हम आज नागपुर में हैं तो मैं यहां के मशहूर टेकड़ी गणेश जी को नमन करता हूं। गणपति बप्पा को प्रणाम। मैं सभी को हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के प्रथम चरण की शुभकामनाएं देता हूं।” 

    उन्होंने आगे कहा, “आज मैं महाराष्ट्र में विकास कार्यों का उद्घाटन करके खुश हूं। शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ विकास कार्यों को गति मिली है। डबल इंजन सरकार ने विकास को गति दी है। समृद्धि राजमार्ग से किसानों को बहुत लाभ होगा। किसी भी बुनियादी ढांचा परियोजना को ह्यूमन टच होना जरूरी है। हमारा मानना ​​है कि समृद्धि महामार्ग से महाराष्ट्र के विकास को गति मिलेगी।”