Nitin raut
नितिन राउत (फाइल फोटो)

    Loading

    नागपुर. पालक मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से दुर्बल घटक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरकुल उपलब्ध करवाएंगे. वे उत्तर नागपुर में नारी, वांजरा व कलमना और वर्धा रोड में चिंचभुवन पानी की टंकी के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.

    उन्होंने कहा कि अविकसित भागों के विकास के लिए विविध योजनाएं अमल में लाई जा रही है. पानी की टंकी निर्माण में सवा करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. जिससे 1 लाख लोगों को पानी उपलब्ध होगी. पानी टंकी का निर्माण जवाहरलाल नेहरू नागरी पुनर्निर्माण अभियान के अंतर्गत एनआईटी द्वारा किया गया है.

    इस अवसर पर एनआईटी चेयरमैन मनोजकुमार सूर्यवंशी, मुख्य अभियंता लीना उपाध्ये, कार्यकारी अभियंता संजय पोहेकर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि उत्तर नागपुर में वर्ष 2019-20 में करीब 35 करोड़ के कार्य मंजूर हुए हैं. वर्ष 2020-21 में करीब 85 करोड़ रुपये के कार्य को मंजूरी दी गई है.

    इस दौरान राजेंद्र करवाडे, रत्नाकर जयपूरकर, मूलचंद मेहर, हरिभाऊ किरपाने, नगरसेवक दिनेश यादव, सिंधु उईके, पप्पू यादव, नामदेवराव धोतरकर, जायदा अहमद खान, राजेश कोहाड, आसिफ पटेल,सुभाष मसराम, सुरेश जग्याशी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.