PTI Photo
PTI Photo

    Loading

    नागपुर. मनपा की ओर से तालाबों में प्रतिमा विसर्जन पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा चुकी है किंतु तालाब परिसर में विसर्जन के लिए आ रहे लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कृत्रिम टैंक बनाए गए हैं. गत कुछ दिनों से शुरू हुए विसर्जन के अनुसार पीओपी की मूर्तियों पर पाबंदी होने के बावजूद इन स्थलों पर यह मूर्तियां लाई जा रही हैं. प्रत्येक जोन में दी गई सुविधा के अनुसार अब तक कृत्रिम विसर्जन टैंक में कुल 3,430 मूर्तियों का विसर्जन होने की जानकारी मनपा ने दी. 

    महापौर ने लिया जायजा

    उल्लेखनीय है कि हमेशा की तरह फुटाला तालाब पर विसर्जन के लिए भीड़ होने की संभावना के चलते तालाब परिसर में ही कृत्रिम विसर्जन स्थल निर्मित किए गए हैं. गुरुवार को महापौर दयाशंकर तिवारी ने फुटाला पर पर्यावरणपूरक विसर्जन व्यवस्था का जायजा लिया. धरमपेठ जोन के सभापति सुनील हिरणवार, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे आदि उपस्थित थे. पर्यावरणपूरक विसर्जन के लिए कुछ संस्थाओं की ओर से भी मदद की जा रही है. महापौर द्वारा इन संस्थाओं के कार्यों की सराहना की गई. 

    इस तरह हुआ विसर्जन

    जोन  कुल

    लक्ष्मीनगर 452

    धरमपेठ 2360

    धंतोली 170

    नेहरूनगर 324

    सतरंजीपुरा 2

    लकड़गंज 7

    मंगलवारी 115