corona

Loading

नागपुर. शनिवार और रविवार को कोरोना की टेस्टिंग कम होने से पॉजिटिव मरीज भी कम आते हैं. सोमवार को 24 घंटे के भीतर केवल 3,518 लोगों की ही जांच की गई. इस वजह से पॉजिटिव भी 235 ही आये. वहीं 8 मरीजों की मौत हो गई.

कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. टेस्टिंग कम होने की वजह लोगों का स्वयं होकर जांच नहीं कराना है. लग रहा है कि अब लोगों में कोरोना को लेकर ‘डर’ कम हो गया है. यही वजह है कि लोग जांच कराने की बजाय दवाई लेकर ही काम चला रहे हैं. वैसे भी रविवार को दिन मेडिकल और मेयो सहित शासकीय जांच केंद्रों में छुट्टी होने से लोग भी नहीं जाते. अब तक जिले में कुल 1,20,287 लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

वहीं सोमवार को 8 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक कुल 3,857 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 6033 एक्टिव मौजूद हैं. इनमें से जो गंभीर हैं वे विविध अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं. वहीं बिना लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं. सोमवार को 324 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. इस तरह अब तक कुल 1,10,397 मरीज ठीक होकर अपने काम पर लौट चुके हैं.