no Water supply
File Photo

    Loading

    नागपुर. सोमवार की सुबह अचानक महापारेषण विभाग की ओर से बिजली खंडित किए जाने से गोधनी स्थित पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र ठप हो गया. लगभग 9 घंटे तक पावर ब्रेकडाऊन के कारण आसीनगर, लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमाननगर व नेहरूनगर की 8 टंकियों की जलापूर्ति बाधित रही. 12 अक्टूबर को भी नारा, नारी, जरीपटका, धंतोली, लक्ष्मीनगर, नालंदानगर, श्रीनगर, ओंकारनगर, म्हालगीनगर, हुडकेश्वर, नरसाला टंकी की जलापूर्ति बाधित रहेगी. 

    इन परिसर में रहेगा असर

    नारा टंकी :- निर्मल सोसाइटी, आराधना कालोनी, शंभुनगर, शिवगिरी लेआउट, नूरी कॉलोनी, तवक्कल सोसाइटी, आर्यनगर, ओमनगर, नारागांव, वेलकम सोसाइटी, देवीनगर, प्रीति सोसाइटी.

    जरीपटका टंकी :– भीम चौक, हुडको कॉलोनी, नागार्जुन कॉलोनी, कस्तूरबानगर, कुकरेजानगर, मार्टिननगर, विश्वासनगर, खुशीनगर, एलआईजी कॉलोनी, एमआईजी कॉलोनी, सुगतनगर, कबीरनगर, कपिलनगर, कामगारनगर, रमाईनगर, दीक्षितनगर, संन्यालनगर, चैतन्यनगर, सहयोगनगर, मानवनगर, शेंडेनगर, राजगृहनगर, लहानुजीनगर.

    लक्ष्मीनगर टंकी :– सुरेन्द्रनगर, देवनगर, सावरकरनगर, विवेकानंदनगर, विकासनगर, हिन्दुस्तान कॉलोनी, प्रगतिनगर, गजानननगर, सहकार्यनगर, समर्थनगर, प्रशांतनगर, अजनी, उरूवेला कॉलोनी, राहुलनगर, नवजीवन कॉलोनी, छत्रपतिनगर पावर हाउस के पास, विश्रामनगर आदि.

    धंतोली टंकी :– धंतोली, कांग्रेसनगर, हम्पयार्ड रोड, तकिया स्लम.

    ओंकारनगर टंकी :– रामटेकेनगर, रहाटेनगर टोली, अभयनगर, गजानननगर, जोगीनगर, पार्वतीनगर, भीमनगर, जयभीमनगर, जयवंतनगर, शताब्दीनगर, कुंजीलालपेठ, हावरापेठ, बालाजीनगर, चंद्रनगर, नालंदानगर, रामेश्वरी, बैनर्जी लेआउट.