File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. महावितरण के तुलसीबाग उप विभाग कार्यालय द्वारा बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को सदर भालदारपुरा, कचराघर, मोहम्मद अली चौक, काला कुआं, फायर ब्रिगेड, गंजीपेठ, नातिक चौक, हज हाउस परिसर में 12 बकायादारों की बिजली काटी गई. इनमें 7 बकायादारों का मीटर कनेक्शन अस्थायी रूप से खंडित किया गया जिन पर 2.55 लाख रुपये बकाया हैं. वहीं 5 ग्राहकों की बिजली स्थायी रूप से काट दी गई जिन पर 2.04 लाख रुपये बकाया था. अभियान के दौरान 22 बकायादारों ने तत्काल 2,89,430 रुपये जमा कर कार्रवाई से खुद को बचाया. 

    6 मामले आए पकड़ में

    अभियान के दौरान एसटी स्टैंड शाखा के तहत 6 बिजली चोरी के मामले धम्मनगर परिसर में पकड़े गए. 3 ग्राहकों ने बिजली बिल के 1 लाख रुपये जमा किए. 3 का बिजली कनेक्शन काट दिया गया जिन पर 80,000 रुपये की रिकवरी निकाली गई है. प्रादेशिक संचालक रंगारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता तुलसीबाग, सहायक अभियंता एसटी स्टैंड की टीम ने यह कार्रवाई की.