Nitin raut
नितिन राउत (फाइल फोटो)

    Loading

    नागपुर. सामान्य जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम करने के लिए पालक मंत्री नितिन राऊत की अध्यक्षता में 14 मई को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

    इसमें पालक मंत्री जनता की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे. इसके लिए नागरिकों को 13 मई को जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व विभाग में लिखित आवेदन करना होगा. 14 मई को भी समय पर आने वाली समस्याओं व आवेदनों को समाविष्ट करने का प्रयास किया जाएगा.

    महानगर व जिले की समस्या संवाद में रखी जा सकेगी. सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. लिखित आवेदन के साथ संबंधित को खुद उपस्थित रहना होगा. नागरिकों से अवसर का लाभ उठाने की अपील पालक मंत्री ने की है.