File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की आड़ में बोगस तरीके से पुलिस भर्ती कराने का रैकेट बीड़ से चल रहा था. नागपुर में हुई भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों की जालसाजी सामने आई. इस मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 5 अन्य अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. कुछ समय पहले ही भर्ती के दौरान ली गई लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में बोगस उम्मीदवारों के बैठने की जानकारी सामने आई थी.

    सीपी अमितेश कुमार ने प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी. डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में एपीआई ओमप्रकाश सोनटक्के प्रकरण की जांच कर रहे हैं. अब तक पकड़े गए आरोपियों में जयलाल तारकवाल, तेजस जाधव, पद्मम सिंह बमनावत, आकाश शेलार और अर्जुन सुलामे को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि फरार आरोपी रघुनाथपुर वाड़ी, औरंगाबाद निवासी विशाल भागचंद लकवाल (21), वैजापुर, औरंगाबाद निवासी मिथुन गबरू सिंह बमनावत (21), माहिंदा, बीड़ निवासी शिवाजी एकनाथ पवार (30), प्रदीप कल्याण बैनाडे (23) और आकाश शेलार का समावेश है.

    इस गिरोह का सरगना बीड़ जिले का रवि शेलके है. वह जिज्ञासा पुलिस भर्ती पूर्व परीक्षा केंद्र चलाता था. वहां ट्रेनिंग के साथ उम्मीदवारों की सेटिंग भी होती थी. आकाश शेलार उसी के यहां ट्रेनिंग का काम करता था, जबकि विशाल बतौर दलाल उम्मीदवारों को अपने झांसे में लेता था. अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. उनके घर और संबंधित स्थानों पर छापेमारी भी की गई. औरंगाबाद और बीड़ पुलिस से भी मदद ली जा रही है.