LOTTERY
File Photo

    Loading

    नागपुर. क्राइम ब्रांच के यूनिट 2 की टीम ने गोपनीय जानकारी के आधार पर भिवसनखोरी परिसर में चल रहे सट्टापट्टी के अड्डे पर छापा मारा. नंबरों का उतारा करने वालों के साथ लगवाड़ी करने वाले सटोरियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कुल 23 लोग हिरासत में लिए गए.

    पकड़े गए आरोपियों में सट्टापट्टी का धंधा चलाने वाले शैलेष बुद्धम गेडाम, उसकी पत्नी रंजना शैलेष गेडाम, उनके यहां काम करने वाले गणेश वाकड़े, मोंटू मेश्राम, तुलसीदास गजभिए, रोहन परदेशी, ग्राहक मंगेश उइके, शुभम ठाकरे, शैलेंद्र भुरे, रोशन पड़धन, प्रवीण दहापुते, विनोद आकरे, दिनेश लक्षणे, सीताराम ककोडिया, पंकज धकाते, सतीश सोमकुंवर, कुणाल लोहकरे, सिद्धार्थ हाके, बलिराम बंड, जालिंदर रामटेके, अनिल गुल्हाने, चरणदास सोनटक्के और मोरेश्वर पोलकुलवार का समावेश है.

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि गेडाम दंपति खुलेआम भिवसनखोरी परिसर में सट्टे का अड्डा चला रही है. मंगलवार की शाम पुलिस ने अड्डे पर छापा मारा. इंस्पेक्टर राहुल शिरे के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.