train
File Photo

  • हिंगनघाट, पुलगांव, सिंदी, चांदूर तथा तुलजापुर स्टेशन शामिल

Loading

नागपुर. रेलवे ने 11 ट्रेनों को हिगंनघाट, पुलगांव, सिंदी, चांदूर तथा तुलजापुर स्टेशनों पर प्रयोगिक तौर पर 6 महीने के लिए हाल्ट देने का निर्णय लिया. इनमें से 8 ट्रेनें 28 मई तथा 3 ट्रेनें 29 मई से रुकेंगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार (12655) अहमदाबाद-चेन्नई एक्स. 28 मई से 11.36 बजे पुलगांव पहुंचेगी और 11.37 बजे प्रस्थान करेगी तथा 12.30 बजे हिगंनघाट स्टेशन पर पहुंचेगी और 12.31 बजे प्रस्थान करेगी. (12656) चेन्नई एक्सप्रेस – अहमदाबाद 28 मई से 01.30 बजे हिगंनघाट स्टेशन पहुंचेगी और 01.31 बजे प्रस्थान करेगी तथा 02.28 बजे पुलगांव स्टेशन पहुंचेगी और 02.29 बजे प्रस्थान करेगी.

(12721) हैदराबाद–हज़रत निज़ामुद्दीन एक्स. 28 मई से 07.20 बजे हिगंनघाट पहुंचेगी और 07.21 बजे प्रस्थान करेगी तथा 08.15 बजे सिंदी स्टेशन पहुंचेगी और 08.16 बजे प्रस्थान करेगी. (12722) हज़रत निज़ामुद्दीन-हैदराबाद एक्स. 28 मई से 17.49 बजे सिंदी स्टेशन पहुंचेगी और 17.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा 18.33 बजे हिगंनघाट स्टेशन पहुंचेगी और 18.34 बजे प्रस्थान करेगी. (12809) मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा एक्स. 28 मई से 09.15 बजे पुलगांव पहुंचेगी और 09.16 बजे प्रस्थान करेगी. (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी 28 मई से 15.29 बजे पुलगांव पहुंचेगी और 15.30 बजे प्रस्थान करेगी.

(12139) मुंबई सीएसएमटी-नागपुर एक्स. (दैनिक) दिनांक 28.05.2022 से 03.01 बजे चांदूर स्टेशन पहुंचेगी और 03.02 बजे प्रस्थान करेगी और 04.20 बजे सिंदी स्टेशन पर पहुंचेगी और 04.21 बजे प्रस्थान करेगी. (12834) हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 मई से 20.54 बजे चांदूर स्टेशन पहुंचेगी और 20.55 बजे प्रस्थान करेगी. (12140) नागपुर -मुंबई सीएसएमटी एक्सं 29 मई से 22.09 बजे सिंदी स्टेशन पहुंचेगी और 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और 23.24 बजे चांदूर स्टेशन पहुंचेगी और 23.25 बजे प्रस्थान करेगी.

(12833) अहमदाबाद-हावडा एक्स. 29 मई से 15.26 बजे चांदूर स्टेशन पहुंचेगी और 15.27 बजे प्रस्थान करेगी. (11040) गोंदिया-कोल्हापुर एक्सं 29 मई से 11.38 बजे तुलजापुर स्टेशन पहुंचेगी और 11.39 बजे प्रस्थान करेगी. रेलवे ने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.