Arrested
File Photo

  • क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई, 8.53 लाख का माल जब्त

Loading

नागपुर. सिटी में गुटखा और सुगंधित तंबाकू की तस्करी और अवैध कारखाने धड़ल्ले से चल रहे हैं. गुरुवार को क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक-4 की टीम ने प्लॉट नंबर 89, नीमदेवीनगर, रहमतनगर भिलगांव रोड कलमना स्थित एक कारखाने में छापामार कार्रवाई कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक : एमएच- 31/ केआर-0786 से सुगंधित तंबाकू के स्टॉक को जब्त किया.

इस मामले में वाहन चालक व पंचशील नगर पांचपावली निवासी मोहम्मद रिजवान वल्द मोहम्मद शफीक (35) और मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद वाजीद मोहम्मद इस्माईल (42) को गिरफ्तार किया गया है. ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में प्रतिबंधित सामग्री के नाम पर नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस को फोर व्हीलर से सुगंधित तंबाकू आने की जानकारी मिली.

तलाशी लेने पर 1.15 लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू, कच्चे तंबाकू के 67 बोरे समेत कुल 8,53,320 रुपए का माल जब्त किया गया. डीसीपी गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में सीनियर पीआई विनोद चौधरी, प्रशांत लाडे, श्याम अंगुथलेवार, श्याम कडु, प्रवीण गोरटे, टप्पुलाल चुटे, संदीप मावलकर और फिरोज शेख ने कार्रवाई को अंजाम दिया.