MNS Chief Raj Thackeray

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे 18 सितंबर से विदर्भ दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी ने बताया कि वे विदर्भ एक्सप्रेस से सुबह 8.30 बजे नागपुर पहुंचेंगे. उसके बाद 10.30 बजे रवि भवन में शहर व जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

    19 सिंतबर को गोंदिया, भंडारा व वर्धा जिलों के पदाधिकारियों के साथ रवि भवन में ही उनकी बैठक होगी जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ आगामी चुनावों को लेकर मार्गदर्शन करेंगे.

    प्रदेश महासचिव ने बताया कि 20 सिंतबर को वे चंद्रपुर जिले के दौरे पर जाएंगे. उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील की है.